Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भूमकाल दिवस के अवसर पर शहीद वीर गुण्डाधुर सहित समस्त वीर सपूतों का स्मरण

  0 बस्तर पुलिस द्वारा  आयोजित की गई भूमकाल सद्भावना दौड़ 0 नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं युवाओं को शहीद...

Also Read

 

0 बस्तर पुलिस द्वारा  आयोजित की गई भूमकाल सद्भावना दौड़

0 नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं युवाओं को शहीद वीर गुण्डाधुर एवं बस्तर के अन्य समस्त महानायकों के संबंध में दी गई जानकारी 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

  बस्तर संभाग में 10 फरवरी सन् 1910 को  अंग्रेज शासन के विरूद्ध वीर गुण्डाधुर, डेबरूधर एवं अन्य महानायकों द्वारा किये गये भूमकाल आंदोलन के स्मृति में बस्तर पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर   अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु मंगल कामना की गई।

  इस अवसर पर दिनांक 10.02.2023 के प्रातः 07ः00 बजे संभाग मुख्यालय जगदलपुर के जय स्तम्भ चौंक से लेकर अमर वाटिका तक आयोजित भूमकाल सद्भावना दौड़ में विधायक जगदलपुर श्री रेखचंद जैन, महापौर, जगदलपुर श्रीमती सफीरा साहू, श्री राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष इन्द्रावती विकास प्राधिकरण, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बस्तर श्री जितेन्द्र मीणा, शहर के गणमान्य नागरिकगण, छात्र-छात्राएं एवं युवक-युवतियां द्वारा भाग लिया गया। सद्भावना दौड़ के पश्चात् अमर वाटिका जगदलपुर में वीर शहीद गुण्डाधुर, डेबरूधर एवं बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये सैकड़ों वीर जवान, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगणों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक, जगदलपुर श्री रेखचंद जैन द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकगण व छात्र-छात्राएं एवं युवक-युवतियों को सम्बोधित किया गया।*


 उल्लेखनीय है कि आज के कार्यक्रम में शहीद वीर गुण्डाधुर की जन्मभूमि ग्राम नेतानार से शहीद गुण्डाधुर के परिजन एवं ग्रामीण अमर वाटिका जगदलपुर में शामिल हुये।*


 श्री सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि बस्तर क्षेत्र के जनता के जान-माल की रक्षा तथा समग्र विकास हेतु बस्तर पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल सदस्य द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम आगामी दिनों में निश्चित रूप से परिलक्षित होंगे। बस्तर संभाग अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखते हुये बस्तर क्षेत्र को एक सकारात्मक पहचान देने की हमारी संकल्प में शहीद वीर गुण्डाधुर जैसे बस्तर के महानायकों के जीवन को प्रेरित करती है।