दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
महादेव ऐप सट्टा से जुड़े सटोरिए लगातार पकड़े जा रहे हैं। दुर्ग पुलिस ने बालाघाट में इस ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें 7 लोगों को पकड़ा गया है और उनसे तीन लैपटॉप, एक वाईफाई राउटर और 11मोबाइल जप्त किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया है कि महादेव ऐप के सटोरिओ और यह सट्टा खेलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे स्थानों से भी यह सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। या सट्टा खिलाने की सूचना मिलने पर अभी बालाघाट में बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें 7 आरोपियों को पकड़ा गया है और उनसे 11 नग मोबाइल,3 नग लैपटॉप,1 wi fi राऊटर बरामद किया गया है। आरोपियों के नाम कपिल बिसेन उम्र 23 वर्ष, निवासी वारासिवनी बालाघाट, आशीष मेश्राम उम्र 20 वर्ष सावरी कला बालाघाट, नरेंद्र सहारे उम्र 20 वर्ष सावरी कला बालाघाट, ललित पाटले उम्र 23 वर्ष सेतपार बालाघाट, हर्ष सोनी उम्र 20 वर्ष, विनय विक्की गुप्ता उम्र 28 वर्ष पांच रास्ता सुपेला भिलाई, और अंकित मेश्राम भिलाई बताया गया है।