जन अधिकार महारैली में जुटी लाखों की भीड़, छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक मंजूर नहीं होने के लिए सब ने ठहराया भाजपा को दोषी,

 रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।  

       00 विशेष संवाददाता 

आप देख रहे होंगे कि आज दिनभर तेज धूप नहीं निकली है आसमान में बादल छाए हुए हैं और इससे वातावरण में दिन भर हल्की ठंडक बनी हुई है। ऐसे वातावरण में कांग्रेस की यहां आयोजित जन अधिकार महारैली राजनीतिक वातावरण में नई सरगर्मी पैदा कर रही है।इस महारैली में पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं जिसमें महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल हैं और कांग्रेस पार्टी का दावा है कि इस महारैली में लाखों की भीड़ जुटी हुई है और यह भीड़ आरक्षण को लागू करने हर स्तर पर संघर्ष करेगी। 

रैली में पहुंचने के लिए सुबह से भीड़ आनी शुरू हो गई थी। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग सड़क पर नजर आने लगे थे। रैली में पहुंचने वाली भीड़ का  दृश्य










विस्तृत रिपोर्ट थोड़ी देर में......

असल बात न्यूज़ 
वैवाहिक 


असल बात न्यूज़ की समाज सेवा के क्षेत्र में पहल।। हमने अपने पोर्टल पर  विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा पब्लिश करना शुरू किया है। आप भी विवाह योग्य युवक युवती का बायोडाटा पब्लिश कराना चाहे, तो हमें जानकारियां भेज सकते हैं।इसका स्वागत है।। 
  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता