इम्फाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर
दौरे के मद्देनजर यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्री शाह गुरुवार शाम यहां
पहुंचने वाले हैं।
श्री शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस आने-जाने वाले लोगों की जाँच कर रही है
और लोगों को उन जगहों पर प्रवेश करने से रोका जा जहां शुक्रवार को
केंद्रीय गृह मंत्री के जाने की उम्मीद है।
केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को मार्जिंग में चुराचंदपुर मेडिकल कॉलेज का
उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पोलो प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही आईएनए
मुख्यालय मोइरांग के ओलंपियन पार्क में 165 फुट ऊंचा तिरंगा फहरायेंगे। वह
चेंगई पोलो ग्राउंड मोइरांग में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
श्री शाह हेलीकॉप्टर से यहां आयेंगे और इसके लिए हेलीपैड की व्यवस्था की
गई। श्री श्री हवाई मार्ग से विभिन्न स्थानों पर जाएंगे। इसके मद्देनजर
कार्यक्रम वाले क्षत्रों में ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किए गए हैं।
श्री शाह मणि