रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण के फैलाव का डर कम हो रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के एक भी नए संक्रमित नहीं मिले हैं और इसके एक्टिव केसेस की संख्या भी कम होती जा रही है। पूरे प्रदेश में कोरोना का आज भी कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और इसके एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 7 हो गई है।
चीन के साथ दुनियां के पांच-छह देशों में पिछले कुछ महीनों के भीतर कोरोना ने जिस तरह से हाहाकार मचाया और उससे उस दौरान हजारों लोगों की जान चले जाने की खबर आई तथा उसी दौरान देश में भी कोरोना के संक्रमण का फैलाव कुछ राज्यों में बढ़ता नजर आया, उससे छत्तीसगढ़ में भी लोगों में एक दहशत नजर आने लगी थी। लेकिन अब जो ताजा हालात हैं उसमें यह दहशत और चिंता कम होती नजर आ रही है।
लोगों की मुख्य तौर पर चिंता इससे काफी कम हुई है कि पिछले तीन चार दिनों से यहां कोरोना का नया संक्रमित नहीं मिला है। राज्य में अब सिर्फ दुर्ग, बालोद, रायपुर, धमतरी और कांकेर जिले में कोरोना के एक्टिव केसेस रह गए हैं। इसमें रायपुर जिले में सबसे अधिक तीन एक्टिव केसेस हैं। यह उल्लेखनीय है कि राज्य में सिर्फ पांच दिन पहले तक कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे थे और corona के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई थी।