Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उषा ठाकुर ‘ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ का आज करेंगी शुभारंभ

   भोपाल,  मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ के छटवें संस्करण का आज शुभारंभ करेंगी। आधिकारिक ...

Also Read

 


 भोपाल,  मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ के छटवें संस्करण का आज शुभारंभ करेंगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुश्री ठाकुर शाम 6 बजे इंदौर के लालबाग पैलेस ग्राउंड में उत्सव का शुभारंभ करेंगी। साथ ही भोपाल में संगीत उत्सव की शुरुआत 8 जनवरी से होगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड तथा मध्यप्रदेश संस्‍कृति विभाग के सहयोग से होने वाले संगीत समारोह ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ किया जा रहा है। समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और सुरमयी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इंदौर के लालबाग पैलेस ग्राउंड में ही पर्यटन विभाग द्वारा रिस्पॉन्सिबल मिशन के तहत संस्कृति विभाग, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहयोग से 70 प्रदर्शनियाँ लगाई जा रही है, जिनके माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, शिल्पकला, कला एवं साहित्य को प्रचारित किया जाएगा। 8 प्रदर्शनियों में हस्तशिल्प कला का लाइव डेमो होगा, जिसमें आगंतुक माहेश्वरी साड़ी, गोंड पेंटिंग इत्यादि को लाइव बनते देख सकेंगे। स्थानीय व्यंजनों के लिए 15 प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं, जिसमें प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चुल्हे की रोटी, बाजरे की रोटी, पातालकोट की रसोई इत्यादि का स्वाद आगंतुक ले सकेंगें।