रोज पैसा मांगने और लड़ाई झगड़ा करने पर परिवार के सदस्यों के द्वारा ही हत्या कर देने का शक

पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को किया है गिरफ्तार

दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।। 

रोज-रोज पैसा मांगने और नहीं मिलने पर विवाद करने से तंग आकर एक युवक की उसके परिवार के सदस्यों ने ही हत्या कर दी। यह घटना यहां के धमधा विकासखंड के ग्राम कोनका की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाधर पटेल पिता द्वारिका पटेल उम्र 42 वर्ष सा कोनका का शव उसके घर पर संदिग्ध अवस्था मे बरामद किया गया था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। मृतक के सिर, गर्दन व शरीर पर चोंट खरोच के निशान पाए गये थे। पोस्टमार्टम में हत्या करने की पुष्टि हुई जिसके बाद मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत अपराध कायम किया गया।

  विवेचना में पाया गया कि मृतक गंगाधर अपने परिवार वालो को रोजाना पैसा मांग कर परेशान करता था और उससे रोज ही  लड़ाई झगड़ा होता रहता था। पुलिस को जांच में पता चला कि 01/01/2023 को गंगाधर शराब पीकर पुनः अपने पिता द्वारिका पटेल , धनराज पटेल , माता दुरपति पटेल , भाई मनी राम पटेल  से गाली गलौच किया और अपने पिता से मारपीट करने लगा जिस पर द्वारिका पटेल , धनराज पटेल , माता दुरपति पटेल , भाई मनी राम पटेल  द्वारा मिलकर गंगाधर पटेल को अपने घर  में  मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दिया और मृतक के शव को उसके घर के कमरे में ले जाकर रख दिया  ।आरोपियों को हिरासत में लेकर  कार्यवाही की जा रही है ।



  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता