Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

राजस्थान में आईएएस-आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, मिली ये जिम्मेदारी; देखें लिस्ट

    जयपुर .   नववर्ष से पहले राजस्थान में गहलोत सरकार ने 100 से ज्यादा अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। राज्य क...

Also Read

 

 जयपुर.  नववर्ष से पहले राजस्थान में गहलोत सरकार ने 100 से ज्यादा अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। तीन आईएएस अफसरों का सुपर टाइम वेत श्रृंखला से अबोव टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया है। आईएएस भवानी सिंह देथा सचिव से प्रमुख शासन सचिन बने है। जबकि केंद्र में तैनाक मुग्धा सिन्हा सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबोव सुप्त टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नति मिली है। 

6 IAS मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में प्रमोट

राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार  56 आईएएस अफसरों को विभिन्न वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए है।  6 आईएएस अफसर अबोव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए है। जबकि 3 आईएएस अफसर सुपर टाइम से  अबोव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए है।  20 आईएएस कनिष्ठ से प्रशासनिक चयन वेतन श्रृंखला  में प्रमोट हुए है। 9 आईएएस  वरिष्ठ  वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट  हुए है। 7 आईएएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए है। आईएएस अखिल अरोड़ा, अपर्ण अरोड़ा,  शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव बने है। जबकि केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए तन्मय कुमार और आलोक को प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है। इस तरह 6 आईएएस अधिकारियों का अबोव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव वेतन वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है। 

राजीव शर्मा एडीजी से डीजी बने 

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 41 आईपीएस अफसरों का विभिन्न वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है। एक आईपीएस राजीव कुमार शर्मा एडीजी से डीजी बने है। तीन आईपीएस उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक वेतन श्रृंखला प्रमोट हुए है। 13 आईपीएस चयन वेतन श्रृंखला से उप महानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए है। जबकि 9 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए है। 6 आईपीएमस कनिष्ठ से वरिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए है। जबकि आईपीएस अजय सिंह का प्रमोशन फिलहाल न्यायिक प्रकरण के अधीन रखा गया है। 

 इन आईएएस को मिला प्रमोशन 

आईएएस विष्णु चरण मल्लिक (प्रोफार्मा) आनन्दी (प्रोफार्मा पदोन्नति) डॉ. टीना सोनी (प्रोफार्मा पदोन्नति) सुचि त्यागी, डॉ. प्रतिभा सिंह, यज्ञमित्र सिंह देव, चौथी राम मीणा, सागरमल वर्मा, महेश चन्द्र शर्मा. पवन अरोड़ा, एवं राजेन्द्र भट्ट. को भारतीय प्रशासनिक सेवा की चयन वेतन श्रृंखला से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला ( Level 14 in Pay Matrix) में पदोन्नत किया गया है। प्रकाश राजपुरोहित, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, इन्द्रजीत सिंह, नेहा गिरि, मोहन शर्मा, ओम प्रकाश बुनकर, कन्हैया लाल स्वामी, महेन्द्र कुमार पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुडी, नलिनी कठोतिया, राजेन्द्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रतन, अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल, राजेन्द्र विजय, प्रकाश चन्द्र शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी एवं महावीर प्रसाद को भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिक प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला (Level 13 in Pay Matrix ) में पदोन्नत किया गया है।  चिन्मयी गोपाल, शुभम चौधरी, डॉ. भारती दीक्षित, सुरेश कुमार ओला, कमर उल जमान चौधरी, डॉ. भंवर लाल, आशीष मोदी, पीयुष समरिया एवं अंकित कुमार सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला (Level 12 in Pay Matrix ) में पदोन्नत किया गया है. कनिष्क कटारिया, राहुल जैन, सलोनी खेमका, ऋषभ मंडल, गिरधर, चिगदे स्नेहल नाना, ललित गोयल को भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला ( Level 11 in Pay Matrix) में पदोन्नत किया गया है।