₹2200 तक पहुंच सकता है PVR के शेयर का भाव, अभी ₹1633.20 है कीमत

 


 शेयर बाजार के लिए नए साल का पहला हफ्ता बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 940.37 अंक या 1.55 फीसद के नुकसान में रहा। नुकसान की भरपाई के लिए आप इस सप्ताह पीवीआर के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। इस स्टॉक को लेकर एक्पर्ट बुलिश हैं और आने वाले कुछ दिनों में 35 फीसद तक का रिटर्न दे सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज ने पीवीआर लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। घरेलू ब्रोकरीज फर्म ने प्रति शेयर टारगेट 2200 रुपये का रखा है। 6 जनवरी को एनएसई पर शेयर 1633.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी इस भाव से शेयर में आगे 35% तक रिटर्न मिल सकते है।

शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर नए साल में पीवीआर शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो इसने इस साल अब तक 5.40 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 13.27 फीसद का नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने करीब 14 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2214.85 रुपये और लो 1325 रुपये है।