रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
ट्रेन में छूट गया बैग और लैपटॉप रेलवे पुलिस ने यात्री को वापस कर दिया।उक्त यात्री अकोला से राजनांदगांव जा रहा था। अधिक समान होने की वजह से उसका वह लैपटॉप और बैग ट्रेन में ही छूट गया। वह लैपटॉप और बैग वहां ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को मिला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 28 दिन पहले की है। उस दिन प्लेटफाम नं 02-03 पर प्रआरक्षक/मंगल सिंह ड्युटी पर तैनात था।उसे ट्रेन न 12859 के कोचनं 02 में सीट नं 01,02 पर एक लेपटॉप बैग एप्पललेपटॉप के साथ लावारिस मिला। उसने इसकी सूचना उक्त यात्री एवं सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दी।
यात्री का नाम दिव्य शरद खंडेल वाल पिता-शरद खंडेंल वाल साकिन अकोला महाराष्ट्र बताया जा रहा है। यात्री में बताया कि उक्त ट्रेन में वह अकोला से राजंनादगावं तक यात्रा कर रहा था।समान ज्यादा होने के कारण लेपटॉप सीट में छुट गया। उसने उसके बारे में ट्विट कर जानकारी दी। जानकारी मिलने पर रेसुब पोस्ट/रायपुर के सउनि/डीसीएचएसबाबू के द्वारा जांच पडताल कर उक्त लेपटॉप बैग एप्पल लेपटॉप के साथ को जिसकी कुल अनुमानित कीमत रू. 2,75,000/-को यात्री को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया।आरपीएफ के सराहनीय कार्य के लिए यात्री द्वारा तहेदिल स ेधन्यवाद दिया गया।