सतनाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के अवसर पर सतनाम भवन सेक्टर सिक्स में तीन दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में पहले दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता और सतनाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई और इसके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।इस अवसर पर  समाज के बड़ी संख्या में जागरूक लोग उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष रामदयाल देशलहरा और अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया। 

गुरु पर्व की कड़ी में पहले दिन सतनाम भवन में सुबह से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद दोपहर से बालक एवम बालिकाओ और महिला-पुरुष वर्ग के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।शाम 6:00 बजे से बालक एवं बालिका वर्ग के लिए  सतनाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन समिति के महासचिव शांतिलाल मिर्चे ने किया।