पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर ने गुजरात में जहां चुनाव प्रचार किया, वहां भी भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत

 रायपुर ।

असल बात न्यूज।। 

     00 हमारे संवाददाता  

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य,पूर्व मंत्री, विधायक अजय चंद्राकर ने गुजरात में नंदोड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया वहां भी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिल गई है। पार्टी ने वहां डॉ दर्शना बेन देशमुख को अपना उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने चुनाव में बड़े वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री विधायक श्री चंद्राकर ने नंदोड़ विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ दर्शना बेन देशमुख के पक्ष में जगह-जगह चुनावी सभाये की। उन्होंने वहां मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके व्यक्तित्व को लेकर सघन प्रचार प्रसार किया। इस दौरान पूर्व प्रदेश महामंत्री झारखंड गणेश  से भी उनकी मुलाकात और चर्चा हुई।

चुनाव प्रचार के दौरान राजपिपली की  भाजपा संगठन मंत्री दिनेश भाई देसाई नगर पंचायत उपप्रमुख रवि भाई माचे, शहर महामंत्री अजीत भाई वरिष्ठ नेता मनोज भाई विधानसभा मीडिया प्रभारी शैशव राव, व राजपिपला नगर पालिका में शहर प्रमुख रमन सिंह राठौर नगर पंचायत मेयर कुलदीप सिंह गोहिल शहर महामंत्री अजीत भाई राजेश भाई, और वनखड़ गांव की सभा में दिनेश भाई पटेल एपीएमसी चेयरमैन भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भाई पटेल जिला पंचायत सदस्य मेहुल भाई तालुका पंचायत सदस्य सुनील भाई सरपंच अल्केश भाई वसावा उपसरपंच जयेश भाई पटेल जिला अध्यक्ष घनश्याम भाई पटेल इसीतरह जैसलपुर में घनश्याम भाई पटेल जिला अध्यक्ष अरविंद भाई मंडल अध्यक्ष, जिला उपप्रमुख राजू भाई वसावा दुबे जी मुकेश रोहिता मोती भाई दवे लगातार उनके साथ सभी बैठकों में मौजूद थे।