भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में सिविल गुरुजी प्राइवेट लिमिटेड, भिलाई के सहयोग से सभी अंतिम वर्ष स्नातक एवं एलुमनाई के लिए ओपन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। सिविल गुरुजी एक ऑफ़लाइन और ऑनलाइन एड टेक ट्रेनिंग ब्रिज है जो सिविल इंजीनियरों को निर्माण उद्योग से जोड़ता है और भारत भर के छः राज्यों में ऑफ़लाइन शाखाओं के माध्यम से ऑनसाइट प्रशिक्षण प्रदान करता है।
प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कॉलेजों के करीब अंट्ठावन अभ्यर्थियों ने भाग लिया।प्लेसमेंट प्रक्रिया में तीन चरण शामिल थे- ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू।अंट्ठावन में से सात उम्मीदवारों का चयन कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद किया गया।सिविल गुरुजी प्राइवेट लिमिटेड से आकाश बोहरे ,चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर , येशु कुमार ,सेल्स मैनेजर एवं अंशु रिनायत ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर ने पूरी चयन प्रक्रिया का संचालन किया।
कंपनी के ऑर्गनिज़ेर्स ने विद्यार्थियों और कॉलेज द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई पी मिश्रा ,संस्था के सी ओ ओ डॉ दीपक शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती हंसा शुक्ला ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती रुपाली खर्चे एवं श्रीमती श्रीलथा नायर ने सफल कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनी के अधिकारियो का आभार व्यक्त किया।