मोहलाई में बगैर अनुमति के कॉलोनी निर्माण, हटाने की कार्रवाई की गई

 

    दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।  

बिना अनुमति के कानूनी डेवलप करने वाले कालोनी डेवलपर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। इसी कड़ी में प्रशासन के द्वारा बिना अनुमति के मोहलाई में विकसित की जा रही कॉलोनी को हटाने की कार्रवाई की गई।

  ग्राम मोहलाई में कालोनी डेवलपर्स द्वारा आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना कॉलोनी स्थापित की जा रही थी। जिसे राजस्व विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश एवं तहसीलदार के द्वारा संयुक्त रूप से हटाने की कार्यवाही की गई।

    इस कार्यवाही में श्री मुकेश रावटे, अनुविभागीय अधिकारी, प्रभारी संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री विमल बगवैया, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री प्रतीक दीक्षित, नायब तहसीलदार श्री ढाल सिंह बिसेन, पटवारी मोहलाई नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, वरिष्ठ शोध सहायक श्री अनूप गढ़े, वरिष्ठ मानचित्रकार श्री राजेश डुंभरे, उप अभियंता श्री संदीप पटेल, उप अभियंता श्री अमर सिंह बघेल व सरपंच पति श्री भरत निषाद एवं पुलिस बल के साथ राजस्व से संबंधित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।