रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
चांगोराभाटा देवांगन कल्याण समाज, पंजीयन क्रमांक 122201915639 की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसके राजेंद्र देवांगन अध्यक्ष चुने गए।
परमेश्वरी भवन, परमेश्वरी चौक, न्यू चांगोरा भाटा में रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी श्री सरोज देवांगन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विजय आनंद देवांगन (अध्यक्ष पंडरी मंडल) द्वारा संस्था के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद का निर्वाचन विधिनुसार सम्पन्न कराया गया। उक्त निर्वाचन कार्यक्रम में संस्था सदस्यों द्वारा अपना मत का प्रयोग कर श्री राजेंद्र देवांगन को अध्यक्ष श्री रुखमंत देवांगन (रुपेश) को सचिव एवं श्री रमेश देवांगन को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया।
निर्वाचन कार्यक्रम में रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज के अध्यक्ष श्री चोवाराम देवांगन, सचिव आनंद देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेश देवांगन, उपाध्यक्ष दयालु राम देवांगन, सचिव रमेश देवांगन, लाखे नगर मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन, गुढ़ियारी मंडल अध्यक्ष श्री राजेश देवांगन, संतोषी नगर मठपुरैना मंडल अध्यक्ष संतोष देवांगन, आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।