सेंट थॉमस कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने मनाया विश्व मानवधिकार दिवस

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई हमेशा रचनात्मक गतिविधियों में अव्वल नंबर में रहा हैं। कॉलेज के पत्रकारिता विभाग ने 10 दिसंबर को विश्व मानवधिकार दिवस तथा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोइमोन, पत्रकारिता विभाग की इंचार्ज एचओडी डॉ. रीमा देवांगन और विभाग के शिक्षक मोहम्मद जाकिर हुसैन और सहायक शिक्षक अमिताभ शर्मा और छवि किरण साहू के मार्गदर्शन में  आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम का संचालन विभाग के थर्ड सेमेस्टर के छात्र आदित्य एस कुमार द्वारा किया गया। पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने सर्वप्रथम अपने विचार मानव अधिकार को लेकर सामने रखें। छात्रों ने बताया कि कोई भी अधिकार हमेशा एक-दूसरे की मदद करने के लिए होते हैं इसलिए हमें हमेशा एक-दूसरे का सम्मान कर अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल करना चाहिए। तत्पश्चात् शिक्षक मो. जाकिर हुसैन ने मानव अधिकार के मूल्यों से छात्रों को अवगत कराया। विभाग की इंचार्ज डॉ. रीमा देवांगन ने छात्रों को कहानी के माध्यम से मानव अधिकार को लेकर शिक्षा देती हुई नजर आयी। 

मानव अधिकारों के मूल्यों पर चर्चा के बाद शहीद वीर नारायण सिंह के शहादात दिवस पर छात्रों ने उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंत में विभाग की छात्रा किरण जादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।