नई दिल्ली. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट के बाद इसके सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपनी मार्कशीट (कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक सहित) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की डिटेल डालनी होगी। बीपीएससी 67वीं के 802 पदों के लिए ली गई पीटी परीक्षा में 11607 को सफलता मिली है। 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 113 और अनारक्षित वर्ग महिला की कटऑफ 109 रही है।
बीपीएससी 67वीं परीक्षा में कुल 601069 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इसमें से 320656 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों में 45667 ऐसे रहे जो न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाए। इसमें सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40 फीसदी, पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 34 फीसदी, एससी-एसटी, महिला व दिव्यांग वर्ग के लिए 32 फीसदी न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए थे। बीपीएससी 67वीं में सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग के 8518, पिछड़ा वर्ग पुरुष के 5585, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के 4773, एससी-एसटी, महिला व दिव्यांग वर्ग के 26791 अभ्यर्थी ऐसे रहे जो न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाए।
बीपीएससी मुख्य परीक्षा के रजिस्ट्रेशन जारी
प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए
रजिस्ट्रेशन करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 6 दिसंबर 2022 तक किए
जा सकते हैं। मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है। मुख्य परीक्षा का
रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 29 मार्च से शुरू
होगा। रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा।
बीपीएससी 68वीं के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी
जिन अभ्यर्थियों का 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर नहीं हो पाया है, उन्हें
निराश होने की जरूरत नहीं है। 68वीं के आवेदन 25 नवंबर से शुरू होंगे।
उम्मीदवार 20 दिसंबर तक onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर
सकेंगे। इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्राविधान किया गया है।
लेकिन यह कितनी होगी, इसके लिए अभ्यर्थियों से फॉर्म में उनका मत मांगा गया
है। तीन ऑप्शन दिए गए हैं। जिस ऑप्शन को अधिक अभ्यर्थी चुनेंगे। उसी ऑप्शन
को परीक्षा में लागू किया जाएगा।