Cinema Lovers के लिए 18 नवंबर होगा खास,फिल्में होंगी रिलीज

 

 


18 नवंबर का दिन सिनेमा प्रेमियों (Cinema Lovers) के लिए खास होने वाला है. इस दिन नहीं बल्कि दो-दो फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें रितेश देशमुख फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ (Mister Mummy) जिसमें एक्टर और उनकी वाईफ 10 साल बाद फिर से सिल्वरस्क्रीन में अपनी वापसी करने जा रहे हैं. इसके साथ ही अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) टीवी रिलीज डेट 18 नवंबर को ही रखी गई है. ये दिन अब Cinema Lovers के लिए खास हो जाएगा. अब देखने की बात यह है की कौन सी फिल्म किस पर भरी पड़ेगी.

अजय देवगन की दृश्यम 2 (Drishyam 2) का फैंस और Cinema Lovers को लंबे समय से इंतजार हैं. दृश्यम पार्ट वन की अपेक्षा पार्ट 2 में कई सारे क्लाइमैक्स दर्शकों को देखने के लिए मिलेंगे. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना लीड रोल में है. अजय इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2015 में आई दृश्यम का सीक्वल है. पार्ट 2 भी काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा है

10 साल बाद रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी फिल्म मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) की रिलीज डेट अचानक से पोस्टपोन कर दी गई है. ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये मूवी 18 नवंबर को रिलीज होगी. मूवी की चेंज रिलीज डेट को देखकर कहा जा रहा है कि रितेश अब अजय देवगन (Ajay Devgn) से पंगा लेने के मूड में नजर आ रहा हैं

अगर रितेश की फिल्म मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) की बात करें तो उसमे फन ड्रामा सभी देखनें को मिलेगा. फिल्म में रितेश देशमुख एक प्रेग्नेंट मैन का रोल प्ले कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म लीड रोल प्ले कर रही उनकी पत्नी जेनेलिया डीसूजा भी एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने एन मौके पर डेट पोस्टपोन कर दी. आपको बता दें कि करीब 10 साल रितेश-जेनेलिया साथ में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं.