विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी निलंबित,संभागायुक्त के द्वारा की गई कार्रवाई

 * कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में संभागायुक्त के द्वारा  विकासखण्ड शिक्षा खैरागढ़ को किया गया निलंबित 

दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।

शासकीय कार्य करने में लापरवाही बरतने के आरोप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। संभागायुक्त के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।उक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ में पदस्थ थे। उन्हें स्कूलों में समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं कराने तथा बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है।  

दुर्ग संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के तहत प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय निर्मित नही होनेे तथा शाला में विगत एक माह से मध्यान्ह का संचालन बंद पाया गया।

इन अव्यवस्थाओ पर तथा शासन की महत्वपूर्ण योजना वाले शासकीय कार्य में  लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी श्री महेश भूआर्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड खैरागढ़, जिला खैरागढ़-गण्डई- छुईखदान को संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।