भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने संभाली नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी तो पुलिसिया कामकाज में कई बदलाव आने के मिल रहे हैं संकेत, थाना प्रभारियों की प्रतिदिन हो गई मीटिंग
आपराधिक मामले में विवेचना अब सिर्फ कथनों के आधार पर ही नहीं, साइंटिफिक आधार पर भी होगी
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, क्षेत्र के लंबित अपराधिक प्रकरणों को मिटाने रोज मीटिंग लेंगे। इस मीटिंग में अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के प्रभारियों को जोड़ा जाएगा। प्रतिदिन यह मीटिंग डीएसआर एवं जूम के माध्यम से की जाएगी।नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और उनके पदभार संभालने के बाद यहां पुलिसिया कामकाज के ढर्रे में काफी कुछ परिवर्तन भी नजर आ सकता है। सीएसपी ने पदभार संभालने के बाद ही आदेश दे दिया है कि अपराधिक प्रकरणों की जांच, सिर्फ कथनों के आधार पर ही ना की जाकर, इसे साइंटिफिक आधार पर अनिवार्य रूप से किया जाए।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सीएसपी छावनी श्री प्रभात कुमार ने हाल ही में यहां जिम्मेदारी संभाली है और यह उल्लेखनीय है कि छावनी अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थाने कितने संवेदनशील हैं।उन्होंने अनुविभाग के थाना प्रभारियों और रीडर्स की कंट्रोल रूम सेक्टर सिक्स में बैठक ली है। वहां थानों में लंबित प्रकरण, गुम इंसान, मर्ग, इत्यादि के बारे में जानकारी लेकर से पकड़ो को शीघ्र से शीघ्र निपटाने है तो कदम उठाने को कहा गया। श्री प्रभात कुमार ने प्रकरणों की जांच के काम को सिर्फ कथनों के आधार पर ही न करने के बजाय, साइंटिफिक आधार पर आगे बढ़ाने तथा प्रथम सूचना पत्र में विस्तृत रूप से अधिक से अधिक जानकारी शामिल करने को कहा है।
नए नगर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को विभिन्न मामलों में फरार अपराधियों पर भी ध्यान फोकस करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे अपराधियों को विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाकर पकड़ा जा सकता है। इस अनु विभाग के थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों की फाइलें भी अब प्रतिदिन अपडेट देख सकती हैं। नगर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को मर्ग, गुम इंसान दूसरे गंभीर अपराधों के फाइलों को प्रतिदिन ऑनलाइन पूर्ण जानकारी के साथ एंट्री करने को कहा है।
फाइल फोटो