Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ब्रेकिंग, भव्य समारोह के साथ राज्योत्सव 2022 राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ

रायपुर । असल बात न्यूज़।।  राजधानी रायपुर में भव्य समारोह के साथ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हो गया है।...

Also Read

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

राजधानी रायपुर में भव्य समारोह के साथ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर इस का शुभारंभ किया। 

छत्तीसगढ़ राज्य आज 1 नवंबर को अपना 23 मार्च जन्म दिवस मना रहा है। राज्य सरकार के द्वारा इस अवसर पर पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय कार्यक्रम अभी करने की घोषणा की गई।राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इसी के साथ यहां राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव भी अधिक किया जा रहा है। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश-विदेश के ख्यातिनाम लोक कलाकार शामिल होने यहां पहुंच गए हैं।


 राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के कार्यक्रम के साथ  साइंस कॉलेज मैदान में विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल और व्यावसायिक स्टॉल लगाए गए हैं तो दूसरी ओर फूड जोन भी बनाया गया है। गौरतलब है कि 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से पृथक कर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया है। राज्य गठन को 22 वर्ष पूर्ण होने को है। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी भव्य स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों समेत नौ देशों मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के 1500 जनजातीय कलाकार शामिल हो रहे हैं। जहां छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश की विभिन्न जनजातियों की विविधतापूर्ण संस्कृति, परंपरा और लोककला देखने को मिलेगी।

  रंगारंग आयोजन के साथ इन कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगाड़ा बजाकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर,  संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।