सेंट थॉमस महाविद्यालय में एलुमनी मीट का आयोजन

 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

सेंट थॉमस महाविद्यालय में  एलुमनी मीट का आयोजन किया गया । स्वागत भाषण एलुमनी कमेटी के संयोजक डॉ चंदा वर्मा ने दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.जी रोइमन ने  अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।

एलुमनी समिति के अध्यक्ष  हिमांशु खंडेलवाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए।अनुषका एवम गौतमी ने मधुर संगीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  कुछ एलुमनी ने अपने विचार साझा किए । डॉ ज्योति बक्शी एलुमनाई समिति के संयोजक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 समारोह की संयोजिका डॉक्टर शबनम खान एवं सह संयोजिका डॉ रिनसी अब्राहम थी। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक कुमारी पुनीता ने किया।