‘आप’ ने कांग्रेस महापौर को याद दिलाया वचन पत्र: 100 दिन पूरे होने पर भी जल कर सहित अन्य वादे नहीं किए पूरे

 

 

 ग्वालियर। ग्वालियर में आम आदमी पार्टी ने नवनिर्वाचित महापौर डॉ शोभा सिकरवार के कार्यकाल को 100 दिन पूरे होने पर उनका चुनावी वचन पत्र याद दिलाया है. चेतावनी दी है कि 7 दिन में अगर उन्होंने जनता से किए गए वादे के अनुसार बकाया जल कर माफ नहीं किया, तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. दरअसल आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें नवनिर्वाचित महापौर के 100 दिन पूरे हो जाने पर जनहित से जुड़े कोई भी कार्य शुरू नहीं किए जाने पर आप पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने महापौर को चुनाव के समय जनता से किया हुआ उनका वचन पत्र भी याद दिलाया है. जिसमें बकाया जलकर वापस लेने, बढ़े हुए जल कर में सुधार करने प्रस्ताव परिषद में लाने सहित बीजेपी कार्यकाल में आउट सोर्स भर्ती में हुए घोटाले की जांच कराए जाने संबंधी मुद्दे शामिल हैआम आदमी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस बीजेपी दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों ने मिलकर स्वयं के हित में बैठक करके अपनी मौजूदा निधि में बढ़ोतरी कर ली है, लेकिन जनता की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में आम आदमी पार्टी महापौर के द्वारा किए गए वादे एवं जनता पर थोपे गए गार्बेज शुल्क को कम करने और आउटसोर्स घोटाले की जांच की मांग उठाती है.अगर इस पर निर्णय नहीं होता तो 7 दिन बाद एक बड़ा आंदोलन आम आदमी पार्टी द्वारा किया जाएगा. जिसकी जवाबदारी कांग्रेस की नवनिर्वाचित महापौर और बीजेपी की होगी.