*कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में भी अब चुनावी रंग चढ़ रहा है। राजनीतिक दलों में फिलहाल प्रत्याशी चयन को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। इस उप चुनाव के परिणाम से राज्य राजनीति के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है लेकिन फिर भी दोनों मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा चुनाव में जीत हासिल करने कमर कस कर तैयारी करने में लग गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई है।
बैठक में एआईसीसी स्टेयरिंग कमेटी एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रविघोष, जिला प्रभारी महामंत्री पियुष कोसरे, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुभद्रा सलाम, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय उपस्थित थे।