Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

केंद्रीय मंत्रिमंडल का अनुसूचित जनजाति वर्ग के हित में बड़ा फैसला,अनुसूचित जनजाति) आदेश 1950 (तीसरा संशोधन विधेयक 2022"के प्रारूप को मंजूरी

  नई दिल्ली, छत्तीसगढ़।  असल बात न्यूज़।।  केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के संबंध में आज बड़ा निर्णय लिया गया है जिसस...

Also Read

 

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़।

 असल बात न्यूज़।। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के संबंध में आज बड़ा निर्णय लिया गया है जिससे छत्तीसगढ़ में भी इस वर्ग के लोगों को  बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। इसमें अनुसूचित जनजाति आदेश 1950  के संशोधन विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दे दी गई है।  इस विधेयक के अधिनियम बन जाने से छत्तीसगढ़ में  अनुसूचित जनजाति वर्ग के 12 समुदाय अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया सकेंगे। इससे इस वर्ग के लोगों को उन्हें संविधान के अनुसार एक समान सुविधाएं मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेताओं ने इस संशोधन विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जाहिर की है और इसका स्वागत किया है। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची को इस तरह से संशोधित किया जा सकेगा।सूची में निम्नलिखित परिवर्तन/समावेशन किए जाएंगे:


(i) Bhuinya (भईंया ), Bhuiyan (भूईयॉं), Bhuyan (भूयां) as synonyms of Bharia Bhumia (भारिया भूमिया) at entry No.5.

(ii) Correction of भारिया (Bharia) as भरिया (Bharia) without changing its English version, namely Bharia at entry No.5 

(iii) Pando (पंडो), Pando (पण्‍डो), Pando (पन्‍डो  ) at entry No.5

(iv) Dhanuhar (धनुहार), Dhanuwar (धनुवार) as synonyms of Dhanwar (धनवार) at entry No.14

(v) गदबा (Gadba, Gadaba) at entry No. 15 in ST list without change in English version

(vi) Gond ( गोंड़) and Gond (गोंड) at entry No. 16

(vii) Kond (कोंद) along with Kondh (कोंध) at entry No. 23

(viii) Kodaku (कोड़ाकू ) along with Kodaku (कोडाकू) as a variant Devanagari version of Kodaku at entry No. 27

(ix) Kisan ( किसान ) as synonym of Nagesia (नगेसिया ), Nagasia (नागासिया ) at entry No. 32

(x) Rectification of ‘धनगढ़ ‘ (Dhangad) in Hindi version notified at entry No. 33 by substitution with ‘धांगड ‘ (Dhangad), without change in English version

(xi) Saunra (सौंरा ), Saonra (संवरा) as synonyms of Sawar (सावर), Sawara (सवरा) at entry No. 41

(xii) Binjhia (बिंझिया) at entry No. 43 

विधेयक के अधिनियम बनने के बाद, छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजातियों की संशोधित सूची में नए सूचीबद्ध समुदायों के सदस्य भी सरकार की मौजूदा योजनाओं के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इस तरह की कुछ प्रमुख योजनाओं में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप नेशनल फेलोशिप, टॉप क्लास एजुकेशन,इत्यादि शामिल है। 

संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 संसद में पिछले अप्रैल महीने में पारित किया जा चुका है।

Parliament-7@Noa


राज्‍यसभा से भी इसे मंजूरी मिल गई। इसके साथ ही यह विधेयक संसद से पारित हो गया। 

इस विधेयक के तहत अनुसूचित जनजाति संविधान आदेश 1950 की व्‍यवस्‍थाओं में संशोधन कर  अनुसूचित जनजातियों की सूची में विशेष समुदाय को शामिल करने का प्रावधान किया गया है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार देश में जनजातियों के विकास के लिए काफी कुछ कर रही है। 

असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

 पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता