भिलाई, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
भिलाई 3 में गणेश विसर्जन समारोह के दौरान तलवार लेकर नाच करने वाले उत्पाती लड़कों को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है।इन युवकों ने अपने उक्त नाचा के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पागल कर दिया था। उसके बाद से पुलिस के द्वारा इन युवकों की तलाश की जा रही थी। वीडियो के जरिए ही उनकी पहचान की जा सकी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों की पहचान महेंद्र साहू पिता नरेश कुमार साहू उम्र 27 साल पता विश्व बैंक कॉलोनी घासीदास नगर भिलाई 3,इरफान खान उर्फ रज्जू पिता याकूब खान उम्र 22 साल सेक्टर 01 तालाब के नीचे विश्व बैंक कॉलोनी थाना पुरानी भिलाई, देवेंद्र महिपाल चेतराम महिपाल उम्र 19 साल पता विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई 03 और रोहित रिजारियो पिता टेरेंस रिजारियो उम्र 18 साल विश्व बैंक कॉलोनी घासीदास नगर भिलाई 3 के रूप में हुई है। सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह से तलवार लेकर नाचने और हुल्लड़ मचाने से उस दौरान वहां आसपास के लोगों में दहशत फैल गया था।
उल्लेखनीय है गणेश विसर्जन समारोह हर जगह अत्यंत धूम धाम से किया गया है। इस दौरान बैंड बाजे के साथ झांकी भी निकाली जाती है। इसी दौरान उक्त युवक भी वहां झांकी में शामिल हो गए और तलवार लहराते हुए नाचने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा 34 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के द्वारा मामले में आयोजन समिति को भी नोटिस दी गई है।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता