Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

मशरूम कृषि पर तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

  सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई में हुआ आयोलन  भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई के माइक्रो...

Also Read

 सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई में हुआ आयोलन 

भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग,  आईक्यूएसी एवं स्वयंसेवी संस्था जन सेवक समिति सेक्टर 4 भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में मशरूम कृषि पर तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 जन सेवक समिति के निदेशक श्री दिनेश सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे| उन्होंने ऑइस्टर मशरूम को उगाने की सरल एवं किफायती तरकीब बतायी| आज के समय में मशरूम कृषि काम लगत पर अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय बनकर उभर रहा है| छात्रों को मशरूम कृषि की विभिन्न प्रक्रियाओं की क्रमिक जानकारी दी गयी जिसमे अधिक से अधिक उत्पादन के किये स्पान बनाना, आवश्यक सामग्री का बंध्याकरण थैलों एवं परत का निर्माण आदि की जानकारी दी गयी| कार्यक्रम का प्रारम्भ मशरूम के प्रकार, महत्व एवं उनके उपयोग की जानकारी के साथ किया गया ।

 अंतिम दिन छात्रों को भूमि की संरचना के अनुसार स्पान बनाने की जानकारी दी गयी जो कि मशरूम कृषि का सबसे महत्वपूर्ण भाग है|  इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 44 प्रतिभागियों ने लाभ उठाया| महाविद्यालय के प्रशासक  डॉ जोशी वर्गीस एवं प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ।