Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने वालों से आमिर खान बोले- 'फिल्म नहीं देखनी है तो...'

  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। आमिर खान देश के अलग-...

Also Read

 


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। आमिर खान देश के अलग- अलग हिस्सों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और सवालों जवाबों के खूब जवाब दे रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिल रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को बायकॉट कर रहे हैं। ऐसे में आमिर खान हर बार लोगों से फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। इस बीच एक बार फिर आमिर ने सोशल मीडिया यूजर्स को मैसेज दिया है।

जिनको फिल्म नहीं देखनी है...
दरअल पीवीआर सिनेमा के 25 साल पूरे होने के एक इवेंट में आमिर खान ने भी शिरकत की। इस दौरान आमिर ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की भी बात की। विरल भियानी ने आमिर का एक वीडियो शेयर किया, जिस में आमिर कहते हैं,'अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है, किसी चीज से तो मुझे उस बात का दुख है। मैं किसी का भी दिल नहीं दुखाना चाहता हूं और बाकी जिन जिन को फिल्म नहीं देखनी है, तो मैं उस बात की इज्जत करूंगा, क्या कर सकते हैं। लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें।'

क्यों घबराए हुए हैं आमिर खान
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा असल में उनके विश्वास का प्रतीक है।  कहानी में उन्होंने जो विश्वास और समर्पण रखा है, उसने उन्हें एक सीधे व्यक्ति की कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए 14 साल के लंबे समय को पार कर लिया है।  फिल्म के प्रति अपनी भावनाओं और लगाव को व्यक्त करते हुए, आमिर ने कहा, 'हां, इसमें काफी समय लगा। कुल मिलाकर ठीक 14 साल लेकिन अधिकार हासिल करने के लिए लगभग 8 से 9 साल। इसलिए मैं थोड़ा उत्साहित और घबराया हुआ हूं।  पता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है, इसलिए इससे घबराहट बढ़ जाती है कि लोग इसे पसंद करेंगे या नहीं।'

11 अगस्त को रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
बता दें कि एक ओर जहां आमिर ने कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग के लिए यात्रा की है, वहीं फिल्म ने भारत को एक मैजिकल सिनेमैटिक वंडर बनाते हुए सबसे खूबसूरत तरीके से रास्ता बनाया है।  इसके अलावा, फिल्म 18 से 50 साल की उम्र में लाल के किरदार की एक खूबसूरत यात्रा भी साथ लाती है। याद दिला दें कि लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का इंडियन अडैप्शन है। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा, 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।