Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Hero Motocorp ने बाइक से लेकर स्कूटर पर दिए 5 बड़े ऑफर्स, जानें - मिल रही इजी फाइनेंस की सुविधा

    Hero motocorp ने अपने ग्राहकों के लिए जून के इस महीने में कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं। कंपनी ने समर कार्निवल (summer carnival) पेश किय...

Also Read

 

 


Hero motocorp ने अपने ग्राहकों के लिए जून के इस महीने में कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं। कंपनी ने समर कार्निवल (summer carnival) पेश किया है जिसके तहत 5 खास ऑफर्स का फायदा ग्राहक 21 जून 2022, तक उठा सकते हैं। इस समर कार्निवल के तहत ग्राहकों अब बाइक और स्कूटर को आसानी से खरीद सकते हैं। कंपनी ने फाइनेंस स्कीम से लेकर लो डाउन पेमेंट का भी फायदा ग्राहकों को दिया है। 

कम डाउन पेमेंट ऑफर

हीरो मोटो कॉर्प ने अपनी चुनिंदा बाइक पर कम डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है, जानकारी के लिए कंपनी HF Deluxe, glamour125 और xtreme160r कम डाउनपेमेंट का ऑफर दे रही है, अप सिर्फ 7999 रुपये की डाउन पेमेंट बाइक को घर ले जा सकते हैं और बाकी बची रकम को आप आसान EMI में भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बाइक्स पर जीरो ब्याज दर, आधार कार्ड फाइनेंस, बिना चेक फाइनेंस और कैश में EMI जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। इतना ही नहीं बाइक पर 2000 रुपये का कैश बैक भी मिल रहा है। और इनका फायदा आप उठा सकते हैं। ये सुविधा हीरो के प्लेजर स्कूटर भी है, इसलिए ज्यादाजानकारी के लिए कंपनी के शो-रूम से संपर्क करें

किफायती इंजन

अपने 100cc बाइक सेगमेंट में Hero की HF Deluxe को काफी पसंद किया जाता है। इंजन की बात करें तो HF Deluxe में i3S टेक्नोलॉजी वाला BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51,200 रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है। यह बाइक हर तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। इसकी राइड काफी आसान है और हैंडलिंग आपको पसंद आएगी। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी साबित साबित हो सकती है।