Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दुर्ग क्षेत्र में जगह-जगह लूट व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

  दुर्ग। असल बात न्यूज़।।  थाना पुलगांव क्षेत्र रसमड़ा , चिखली एवं थाना मोहन नगर क्षेत्र में सांई नगर उरला , संगम चौक उरला एवं सुंदर नगर उरल...

Also Read

 दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

थाना पुलगांव क्षेत्र रसमड़ा , चिखली एवं थाना मोहन नगर क्षेत्र में सांई नगर उरला , संगम चौक उरला एवं सुंदर नगर उरला में पिछले दिनों हुई नकबजनी की घटना के आरोपी पकड़ में आ गए हैं। पुलिस के अनुसार मुंबई आवास उरला में रहने वाले आरोपियों ने इन वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से चोरी के सोने - चांदी के जेवर , इलेक्ट्रानिक सामान व साड़ी बरामद किया गया है । मामले में अभी तक कुल 06 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

 दुर्ग क्षेत्र में घटित नकबजनी के 05 मामलो का खुलासा आज हो गया है ।  बाम्बे आवास उरला के अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम दिया था ।  एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग , थाना मोहन नगर व पुलगांव की संयुक्त कार्यवाही से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।

 जिले में लगातार चोरी, नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये  पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ . अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से. ) के द्वारा माल - मुलजिम की शीघ्र पतासाजी के लिए निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय ध्रुव ( रा . पु.से. ) ,नगर पुलिस अधीक्षक ,( दुर्ग ) श्री अभिषेक झा एवं उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री नसर सिद्दिकी ( रा.पु. से . ) के मार्गदर्शन में एवं ए . सी . सी . यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रदीप सोरी , थाना मोहन नगर निरीक्षक के . के . वाजपेयी के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी । आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी का प्रयास किया जा रहा था। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की बाम्बे आवास उरला निवासी राम राव एवं अन्य साथी चोरी के सामान को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं।  सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया । पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देना एवं चोरी के कुछ सामान को आपस में बांटकर रखना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सोने - चांदी के जेवरात व दैनिक उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया । 

 उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा , आरक्षक जावेद खान , प्रदीप सिंह , जगजीत सिंह , तिलेश्वर राठौर , केशव साहू , चित्रसेन साहू , धीरेन्द्र यादव , नरेंद्र सहारे , सनत भारती , खुर्शीद खुर्रम , निखिल साहू , विक्रान्त कुमार एवं थाना पुलगांव से प्र.आर. डी . के . देवांगन , प्र . आर . कृष्णा सिंह , थाना मोहन नगर से सउनि भीखम साहू , प्र . आर . मोतीलाल , प्र . आर . मुकेश कुसरे की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

 आरोपियों के नाम चंदु देशलहरे पिता भागीरथी देशलहरे 20 वर्ष ,अजय ठाकुर पिता राजेन्द्र ठाकुर 20 वर्ष , दुर्गेश यादव पिता मनहरण यादव 24 वर्ष ,गोलू उर्फ थनेश्वर पिता दशरथ देवांगन 21 वर्ष ,राम राव पिता रैना राव 36 वर्ष ,छोटू कौशल उर्फ विशाल महारा पिता मनराखन 22 वर्ष सभी निवासी  बॉम्बे आवास उरला बताए गए हैं।