Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

केंद्र सरकार के समय पर हस्तक्षेप करने और वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की गिरती कीमतों का रुझान सकारात्मक

   आसमान छूती खाद्य तेलों की कीमत में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। खाद्य तेल की कीमत में 10 से 15 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। खाद्य ...

Also Read

 


 आसमान छूती खाद्य तेलों की कीमत में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। खाद्य तेल की कीमत में 10 से 15 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बुधवार को जानकारी दी है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम होने लगी हैं। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आई है और फिलहाल तेल की कीमतें 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है।

कई कंपनियों ने घटाए खाद्य तेल के दाम

बीते सप्ताह खाद्य तेल कंपनियों अदानी विल्मर और मदर डेयरी ने भी खाद्य तेल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 10-15 रुपए प्रति लीटर की कमी की। इन दोनों प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने कहा कि नए MRP वाला स्टॉक जल्द ही बाजार में आ जाएगा।

बीते एक माह में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव

खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के समय पर हस्तक्षेप करने और वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की गिरती कीमतों का रुझान सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि न केवल खाद्य तेल, खुदरा गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतें भी स्थिर हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार के प्रयास सफल हो रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मूंगफली तेल (पैक) की औसत खुदरा कीमत 21 जून को 188.14 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जबकि 1 जून को यह 186.43 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वहीं सरसों के तेल की कीमत 21 जून को मामूली घटकर 180.85 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो 1 जून को 183.68 रुपए प्रति किलो थी। वनस्पति की कीमत 165 रुपये प्रति किलो है। सोया तेल की कीमत 169.65 रुपए से मामूली घटकर 167.67 रुपए हो गई, जबकि सूरजमुखी की कीमत 193 रुपए प्रति किलो से थोड़ी कम 189.99 रुपए हो गई।

अदाणी विल्मर ने घटाई 10 रुपए कीमत

अदाणी विल्मर ने शनिवार को अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की। फार्च्यून रिफाइंड सूरजमुखी तेल के 1-लीटर पैक की MRP 220 रुपए प्रति लीटर से घटा कर 210 रुपए कर दी गई है। फार्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) 1-लीटर पैक की MRP 205 रुपए प्रति लीटर से घटा कर 195 रुपए कर दी गई है।