Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चावल वितरण में गड़बड़ी, तीन राशन दुकान निलंबित

  दुर्ग। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चावल वितरण में की गई गड़बड़ी के मामले में खाद्य विभाग ने तीन सरकारी राशन दुकानों को निलंबित कर...

Also Read

 


दुर्ग। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चावल वितरण में की गई गड़बड़ी के मामले में खाद्य विभाग ने तीन सरकारी राशन दुकानों को निलंबित कर दिया है। वहीं सात राशन दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत हितग्राहियों को पांच किलो चावल का वितरण करना है। अन्ना योजना के तहत चावल वितरण में अनियमितता की शिकायत पर खाद्य विभाग द्वारा सरकारी राशन दुकानों की जांच की गई। विभाग को शिकायत मिली थी कि अन्य योजना के तहत इन राशन दुकान संचालकों ने कुछ हितग्राहियों को चावल का वितरण नहीं किया था।

जांच में गड़बड़ी प्रमाणित होने पर खाद्य विभाग द्वारा तीन राशन दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। गंभीर अनियमितता प्रमाणित होने पर जिन राशन दुकानों को निलंबित किया गया है उसमें तितुरडीह वार्ड क्रमांक-21 में संचालित नवीन महिला प्रा.सह उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित राशन दुकान क्रमांक- 431001025, कैलाश नगर वार्ड क्रमांक-19 में नवीन महिला प्रा, सह, भंडार दुकान क्रमांक-431001024 और रामदेव वार्ड क्रमांक-35 में संगवारी खा.सु.पो.एवं उप.सेवा.सहकारी समिति मर्यादित द्वारा संचालित दुकान क्रमांक-431001073 शामिल है। वहीं सात अन्य राशन दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है उमसें तकियापारा वार्ड क्रमांक-आठ में लक्ष्‌मी प्रा.उप.महिला स्व.सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान क्रमांक-431001012, किल्ला मंदिर वार्ड लुचकी पारा में जय मां लक्ष्‌मी महिला स्व.सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान क्रमांक-431001009,कचहरी वार्ड क्रमांक-39 में मारूति नंदन सहकारी समिति द्वारा संचालित राशन दुकान क्रमांक-431001048, स्टेशन पारा वार्ड में भूमिका प्रा.उप.सहकारी भंडार द्वारा संचालित राशन दुकान क्रमांक-431001026, केलाबड़ी वार्ड क्रमांक-41 में लक्ष्‌मी प्रा.उप.सहकारी भंडार 431001051, तकियापारा वार्ड क्रमांक-8 में हमर संगवारी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान क्रमांक-431001072 और रामदेव मंदिर वार्ड क्रमांक-35 में आलिशा महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान क्रमांक-431001043 शामिल है।