Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

छत्तीसगढ़ राज्य में आज एक और विमान रूट शुरू,बिलासपुर से भोपाल विमान सेवा शुरू

  रायपुर,बिलासपुर । असल बात न्यूज़।।  नियमित विमान सेवाओं के मामले में भी छत्तीसगढ़ राज्य लगातार समृद्ध होता जा रहा है। आज यहां बिलासपुर से ...

Also Read


 रायपुर,बिलासपुर ।

असल बात न्यूज़।। 

नियमित विमान सेवाओं के मामले में भी छत्तीसगढ़ राज्य लगातार समृद्ध होता जा रहा है। आज यहां बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू हुई है।मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने बिलासपुर से भोपाल विमान सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने कांकेर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस विमान सेवा का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर विमान सेवा को हरी झण्डी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा के शुरू होने पर बिलासपुर सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा साढ़े तीन साल पहले तक हवाई सेवा के नाम पर सिर्फ रायपुर को ही जाना जाता था। लेकिन आज बिलासपुर और जगदलपुर से भी नियमित हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।इससे खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने की ।

बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह दूसरी फ्लाइट है इसके पहले 01 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की गई है ।बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट से आज 50 यात्री रवाना हुए ।

प्रदेश में पिछले साढ़े तीन वर्षों में जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू हुई नियमित विमान सेवाएं शुरू हुई है।अम्बिकापुर में 43 करोड़ रूपए की लागत से एयरपोर्ट रनवे का विकास किया जा रहा है ।कोरबा में व्यावसायिक एयरपोर्ट के साथ कोरिया में नई हवाई पट्टी के विकास की योजना पर हो रहा है काम ।मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से सितम्बर 2021 से जगदलपुर-हैदराबाद-बेंगलूरू सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा का संचालन हो रहा है ।