Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ताजा अपडेट,गुजरात से रोबोटिक्स की टीम पहुंची,राहुल के रेस्क्यू के कार्य की गति होगी और तेज ,

  रायपुर, जांजगीर चांपा। असल बात न्यूज़।।        00  ग्राम पिहरीद मालखरौदा,  मौके से लगातार अपडेट          सुबह 11:00 बजे तक की रिपोर्ट रेस्...

Also Read

 

रायपुर, जांजगीर चांपा।

असल बात न्यूज़।। 

     00 ग्राम पिहरीद मालखरौदा, मौके से लगातार अपडेट 

        सुबह 11:00 बजे तक की रिपोर्ट


रेस्क्यू टीम के कार्य को और अधिक गति मिली है। गुजरात से  रोबोटिक्स की टीम रेस्क्यू कार्य के लिए पहुंच गई है। सब चाहते हैं कि राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इसलिए हर काम में पूरी तत्परता दिख रही है,रेस्क्यू टीम पूरी रात काम पर लगी रही है। रेस्क्यू कार्य किए जाने के साथ प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता राहुल के स्वास्थ्य की भी है, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा यहां स्वास्थ्य विशेषज्ञों से लागातर परामर्श लिया जा रहा है और उनके द्वारा जो उपाय बताए जा रहे हैं उस पर काम किया जा रहा है।राहुल ने रात 3 बजे  फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया है।कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में दिख रही है। गुजरात से पहुंचे रोबोटिक्स टीम के द्वारा रेस्क्यू कार्य में मदद के लिए रोबोट को बोर के गड्ढे में नीचे उतारा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे राहुल की स्थिति पर नजर  रखने में और मदद मिलेगी। 

बचाव कार्य लगातार तेज किए जा रहे हैं तो लोगों की नजर इस पर भी लगी हुई है कि मौसम बिगड़ता है, आंधी चलती है और बारिश होती है तो उसका बचाव कार्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है ?बारिश आंधी का रेस्क्यू कार्यकर्ता ऐसा असर होगा ? फिलहाल रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।गुजरात वाली रोबोट टीम भी स्थल पर पहुंच गई है और, बचाव कार्य में  मदद शुरू कर दिया है।रोबोट को लैपटॉप से कंट्रोल कर नीचे कमांड दी जा रही है।इस काम को महेश अहीर द्वारा किया जा रहा है। 

इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी।पत्थलगांव में अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू हुई है।उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के भीतर रेस्क्यू सफल होने की खबर मिल जाए। 

एक महत्वपूर्ण बात है कि जो 60 फीट की गहराई है,बोर मे लगभग 60- 65 फीट के गहरे गड्ढे में राहुल गिरा है उसके समानांतर उतने ही गहरा गड्ढा तैयार कर लिया गया है और उस गड्ढे से बोर तक पहुंचने के लिए टनल बनाने का काम शुरू किया गया है।लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है।(गहराई के अतिरिक्त समानांतर)।कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है। टनल वहां तक पहुंच जाएगी तब उससे राहुल से पहुंचने का रास्ता सुगम हो जाएगा।बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प तैयार किया जा रहा है।एनडीआरएफ की टीम नीचे गढ्ढे में उतर कर तैयारी की है।

यह अच्छी खबर सामने आई है कि राहुल खुद से अंदर बाल्टी पे पानी भरने में मदद कर रहा है।

बच्चे पर कैमरे से नज़र रखी जा रही है।

ड्रिल से अभी भी रास्ता तैयार किया जा रहा है

कलेक्टर की निगरानी में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी रखी जा रही है। मेडिकल अफसरों से लगातार मशविरा किया जा रहा है।

सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है।











असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय  

आप सभी असल बात न्यूज़ के साथ बने रहिए। हम अपने सहयोगी के साथ वहां की प्रत्येक गतिविधियों से आपको लगातार अपडेट करते रहेंगे। 

 पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता