पाटन। नगर पंचायत बनने के बाद अमलेश्वर में अवैध प्लाटिंग की शिकायतें तेज हो गई है। राजस्व विभाग भी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
अमलेश्वर के शीतला मंदिर की ओर जाने वाले रोड के किनारे सरकारी जमीन पर भी प्लाटिंग कर दी गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
अमलेश्वर क्षेत्र को नगर पंचायत बना दिया गया है। इसके बाद से यहां पर जमीनों की कीमत आसमान छूने लगी है। भूमाफियाओं की नजर सड़क किनारे स्थित किसानों की जमीन पर लगी है। किसानों को पैसा का लालच देकर भूमाफियाओं द्वारा खेती योग्य जमीन को बिना किसी अनुमति के अवैध प्लाटिंग कर दी जा रही है।
शीतला मंदिर मार्ग स्थित एक किसान की जमीन पर भी प्लाटिंग कर दी गई। इसी तरह पास में लगे शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कर प्लाटिंग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अमलेश्वर क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर रोक नही लगाई गई तो शासकीय जमीन भी नही बच पाएगी।