दुर्ग। जिले में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने संक्रमित मरीजों में से चार स्वस्थ्य हुए हैं।
लगातार नए मरीज मिलने की वजह से जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 81 पहुंच गई है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।
जिले में अब तक करीब 82 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा चुका है। ज्ञात हो कि जिले में मई महीने में कोरोना संक्रमण की स्थिति शून्य थी। लेकिन जून महीना शुरू होते ही नए संक्रमित मरीज फिर मिलने लगे,वहीं पिछले कुछ दिनों से नए मरीज मिलने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
रूंगटा पब्लिक स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल का आइडीएसएस पुरस्कार
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूलए भिलाई को ब्रिटिश काउंसिल ने प्रतिष्ठित आइ डी एस एस पुरस्कार दिया गया। अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य एवं आयामों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर विद्यालय को उक्त पुरस्कार प्राप्त हुआ।
ब्रिटिश काउंसिल एवं आइ डी एस कार्य प्रभारी दीप्ति सिंह के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय पाठयक्रम एवं अंतरराष्ट्रीय आयामों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस गौरव को प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि आइ डी एस एस पुरस्कार जो पूर्व में आइ एस ए पुरस्कार के नाम से जाना जाता था इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, संस्कृति आधारित समन्वय एवं नवाचारों के लिए प्रदान किया जाता है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नाता प्रकट कर विदयालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशकगण रजनी रूंगटा, हर्षा रूंगटा सहित प्राचार्य मानस चटर्जी ने आइडीएसएस प्रभारी दीप्ति सिंह सहित अन्य दल सदस्यों को ट्राफी एवं प्रमाण.पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यालय भविष्य में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।