Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र में कोरोना बढ़ रहा, फिर भी मध्य प्रदेश में कम सैंपलिंग, चौबीस जिलों में रोज 100 भी नहीं

  भोपाल । प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े भले ही कम हों, लेकिन हकीकत में यह आंकड़ा ज्यादा हो सकता है। कई जिलों में जांचें बहुत कम हो रही ...

Also Read

 


भोपाल । प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े भले ही कम हों, लेकिन हकीकत में यह आंकड़ा ज्यादा हो सकता है। कई जिलों में जांचें बहुत कम हो रही हैं, इसलिए मरीज भी कम मिल रहे हैं। प्रदेश के 24 जिलों में मंगलवार को 100 से कम सैंपलों की जांच हुई है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि टीकमगढ़, उमरिया, श्योपुर, अनूपपुर और बड़वानी में एक भी सैंपल की जांच नहीं हुई। अब कोरोना के चलते किसी तरह की बंदिश नहीं है। प्रदेश के लोग सभी जिलों में आ-जा रहे हैं। जिन प्रदेशों में ज्यादा मरीज हैं, वहां से भी लोग आ रहे हैं। ऐसे में सभी जिलों में सैंपलिंग जरूरी है। मंगलवार को प्रदेश में 6628 सैंपलों की जांच में 39 मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को सबसे ज्यादा 17 मरीज इंदौर में 164 सैंपलों की जांच में मिले हैं। इसके बाद रायसेन औैर नर्मदापुरम में चार-चार मरीज मिले हैं।

मरीजों की संख्या कम है। इसकी तीन वजह हैं। एक तो संक्रमण अभी कम है। दूसरी बात यह कि लोग जांच नहीं करा रहे हैं, इस कारण बीमारी पता नहीं चल पा रही है। तीसरा यह कि टीकाकरण की वजह से करीब 60 प्रतिशत लोग संक्रमण से बच जाते हैं। बारिश के मौसम में वायरस से होने वाली सभी बीमारियां बढ़ती हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण भी बढ़ने का खतरा है।

मंगलवार को जहां कम लिए गए सैंपल

टीकमगढ़ -- 0

श्योपुर -- 0

उमरिया-- 0

बड़वानी-- 0

अनूपपुर -- 0

खरगोन-- 1

दमोह-- 2

सतना-- 4

सीधी -- 7

धार -- 9

भिंड -- 11

झाबुआ -- 20

जहां मंगलवार को सबसे ज्यादा जांचें हुईं

छिंदवाड़ा-- 727

मुरैना-- 394

गुना-- 334

खंडवा-- 311

जबलपुर-- 302

भोपाल-- 289

उज्जैन-- 227

बालाघाट-- 192

इंदौर-- 164

अब तक मिले कुल मरीज - 10.42 लाख

अब तक लिए गए सैंपल-- 2.93 करोड़

औसत संक्रमण दर-- 3.55

सक्रिय मरीज-- 245

सक्रिय मरीजों में अस्पताल में भर्ती- 1

नए मिले 37 मरीजों के टीकाकारण की स्थिति

जिन्हें दोनों डोज लगी थी-- 27

सिर्फ एक डोज लगी थी-- 00

एक भी डोज नहीं लगी थी-- 12

ज्‍यादा मरीजों वाले जिलों में मंगलवार को संक्रमण दर (प्रतिशत में)

इंदौर- 10.36

रायसेन-- 7.8

नर्मदापुरम-- 2.17

भोपाल-- 1.38

ग्वालियर-- 1.07

प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.58

10 से ज्यादा सक्रिय मरीज

इंदौर-- 75

भोपाल-- 42

रायसेन-- 25

ग्वालियर-- 14

नर्मदापुरम-- 12