गिरफ्तारी देने , हजारों की संख्या में एकत्रित हुए भाजपाई , गांव गांव से पहुंचे कार्यकर्ता


00 धरनास्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा की गई थी बेहतर पेयजल की व्यवस्था 

00 दोपहर 3:00 बजे के बाद से बढ़ने लगी  भीड़

00 गांव गांव से अलग अलग टुकड़ियों में पहुंचे कार्यकर्ता 

00  खेमेंबाजी की जगह पूरी  एकजुटता दिखाने की कोशिश 

00  जनता ने सेवा का मौका दिया, उसके साथ सरकार मनमानी कर रही हैं-सांसद विजय बघेल

00 यह ऐसा कानून, जिससे, जिसे चाहे घेरे में ला  सकते हैं- पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय

00 मंच पर लगे बैनर में  पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक विद्या रतन भसीन की फोटो नहीं लगना रहा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा में 

00 2,000 से अधिक लोगों ने दी गिरफ्तारिया 

00 धरना स्थल पर ही बनाया गया अस्थाई जेल 

00 नाम लिखने के बाद वहीं से कर दी गई रिहाई 

00 गिरफ्तारी देने के दौरान जमकर की गई नारेबाजी 

00 काला कानून वापस लेना होगा के जमकर लगाए गए नारे 

00 सभी को दी गई निशर्त रिहाई, एसडीएम दुर्ग ने मंच पर आकर दी रिहाई के बारे में सूचना

 रायपुर, दुर्ग,राजनांदगांव।

असल बात न्यूज़।।  


एजधरना, प्रदर्शन पर राज्य सरकार की नीति के खिलाफ धरना, प्रदर्शन और गिरफ्तारियां देने हजारों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता। सांसद विजय बघेल पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री श्रीमति रामशिला साहू,, विधायक विद्या रतन भसीन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय है शामिल