राज्य में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में आज अचानक उछाल, दुर्ग जिले में दो और रायपुर जिले में 4 नए संक्रमित मिले

 रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर।

असल बात न्यूज़।। 

कोरोना के संक्रमितों की संख्या में आज अचानक तेज उछाल देखने में आया है। रायपुर जिले में चार और दुर्ग जिले में कोरोना के दो नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। आज प्रदेश में कुल 8 नए संक्रमित मिले हैं। 

उल्लेखनीय है कि राज्य में इस मई महीने के शुरुआत से कोरोना के  इक्का-दुक्का मरीज मिल रहे थे। जिससे आम लोगों में कोरोना को लेकर निश्चितता बढ़ने लगी है। कोरोना के चौथी लहर की आशंका खत्म होने की ओर बढ़ती नजर रही थी। इन सबके बीच कोरोना के संक्रमितों की संख्या में आज अचानक तेज उछाल देखने में आया है। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर और सूरजपुर जिले में भी corona के एक एक संक्रमित मिले हैं।

दुर्ग जिले में पिछले सप्ताह भर के दौरान कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं मिला था। इससे लोगों ने बहुत राहत की सांस ली थी। तकरीबन यही हाल रायपुर और बिलासपुर जिले का भी था। कोरोना के संक्रमण के फैलाव के मामले में सबसे ज्यादा चौकानेवाले हालात राजनांदगांव जिले का है। वहां कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। वहीं राजधानी रायपुर में यह संख्या 14 पर पहुंच गई है। 

देश में पिछले 24 घंटे में 2,259 नए मामले दर्ज किए गए हैं। और दैनिक सकारात्मकता दर (0.50%) तथा साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.53%) तक नियंत्रित है।अब तक किए गए कुल 84.58 करोड़  परीक्षण किए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में 4,51,179 परीक्षण किए गए हैं।



असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

................................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता