Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, राज्य स्तरीय बास्केट बॉल में अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर को हराकर बना चैंपियन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम "आरोहण 22 " में राज्य स्तरीय बा...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम "आरोहण 22 " में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई की टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की है।इसने फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की टीम को परास्त किया।

 इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ से दस महाविद्यालय की टीमें भाग लिया। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई की टीम में पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में डीएलएफ महाविद्यालय बिलासपुर को 45 -30 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं स्वरूपानंद के मध्य खेला गया जिसमें स्वरूपानंद की टीम रोमांचक मुकाबले में 35-38 से जीतकर प्रथम पुरस्कार ₹11000 एवं ट्रॉफी प्राप्त किया टीम के खिलाड़ी नितिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक बनाकर टीम को विजेता बनाया इस प्रतियोगिता में सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई ,रुंगटा कॉलेज भिलाई ,संकरा इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई ,शाशकीय महाविद्यालय कोरबा, शासकीय महाविद्यालय पखांजुर, डी एल एस महाविद्यालय बिलासपुर, रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर, जगदलपुर एवं रायगढ़ की टीमें भाग ली थी स्वरूपानंद महाविद्यालय की टीम में शिवम सिंह तोमर, गजेंद्र साहू, जेएस वर्मा, निखिल, प्रणय कुमार साहू कप्तान, रवि कांत देशमुख ,विवेक राव, अरुण नायर, दुर्गेश कुमार, हितेश यदु, लोकेश बंजारे , आयुष शामिल थे।

        महाविद्यालय टीम के शानदार प्रदर्शन कर राज्य चैंपियन बनने पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री आई पी मिश्रा ,महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा, डॉ मोनिषा शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नर्सिंग महाविद्यालय , प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, क्रीड़ाधिकारी एम एम तिवारी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।