भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के जीवविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग द्वारा अंतर्विषय अनुसंधान की संभावनाओं पर व्याख्यान का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केरल विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम. सी. सुभाष पीटर थे| डॉ सुभाष पीटर केरल में अंतर्विश्वविद्यालयीन एकीकृत जीवविज्ञान के विकासवादी कार्यक्रम के प्रारंभिक निदेशक रहे हैं|
कार्यक्रम में उन्होंने अंतर्विषय अनुसंधान की महत्ता का वर्णन किया एवं एक प्राध्यापक की पथ प्रदर्शक एवं सुविधा प्रदान करने की भूमिका की चर्चा की| सेंट थॉमस मिशन के अध्यक्ष हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं पेंटा आर की अवधारणा को सीखने की श्रेष्ठ कला बताया| इस अवसर पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन भी उपस्थित थे| सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के जीवविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री बालासुब्रमण्यम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री रोजन जॉय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया| कार्यक्रम का संचालन माइक्रो बायोलॉजी एवं बायो टेक्नोलॉजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ वी. शांति ने किया|