उगादी पर्व आंध्र समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया गया

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

हिन्दू नववर्ष शुभक्याता नामा वर्ष (उगादि) का महापर्व स्थानीय आंध्र स्वर्णकार समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया गया।   इस अवसर पर वृत खण्ड 02,गणॆश पडांल, भिलाई में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में  अध्यक्ष श्री पी.शिवराम, उप-अध्यक्ष श्री वी.उषा कुमार, श्री सचिव श्री वी.नरॆश, कोषाध्यक्ष श्री वी.बुच्चीलिंगम, वेबसाइट & वाट्सऐप एडमिन श्री स्वामी प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्यों श्रीमती वी.विमला, श्री.वी.शॆखर एंवम समाज के सदस्य उपस्थित हुए|

              आगामी माह 11-05-2022 को समाज के गुरु श्री श्री श्री पोतलूरु वीरा ब्रह्ममुहूर्त गारू की पूजा हेतू विचार विमर्श किया जा रहा है।