Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

तहसील साहू संघ के नए पदाधिकारियो ने कहा समाज की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए करेंगे लगातार काम , सांसद विजय बघेल से की मुलाकात

  तहसील साहू संघ पाटन के चुनाव में जनपद सदस्य दाऊ दिनेश रामचंद्र साहू के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने वाले दिनेश साहू ने समाज में नए कार्यों की...

Also Read

 

तहसील साहू संघ पाटन के चुनाव में जनपद सदस्य दाऊ दिनेश रामचंद्र साहू के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने वाले दिनेश साहू ने समाज में नए कार्यों की  शुरुआत की

पाटन, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

तहसील साहू संघ के प्रतिष्ठापूर्ण  चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज यहां सांसद विजय बघेल से उनके निवास पर मुलाकात की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने इस दौरान सांसद श्री बघेल को समाज की नई प्रस्तावित योजनाओं और कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा समाज के विकास में उनसे निरंतर सहयोग देने का आग्रह किया । सांसद श्री बघेल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके जीत पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि समाज के लोगों की जागरूकता से ही किसी भी समाज की प्रगति हो सकती है और यह काफी अच्छी बात है कि क्षेत्र में साहू समाज के लोगों की निरंतर सक्रियता बनी रही है।

 उल्लेखनीय है कि जिला साहू संघ दुर्ग के निर्देशानुसार  तहसील साहू संघ सदन पाटन की नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया है। इसमें अध्यक्ष दो उपाध्यक्ष महिला एवं पुरुष का चुनाव कराया गया।   साहू सदन पाटन में  सम्पन्न हुए इस चुनाव में।  ग्राम तेलीगुंडरा निवासी दिनेश कुमार साहू अध्यक्ष चुन लिए गए। दिनेश कुमार साहू को कुल 22 में से 13 मिले। उन्होंने दाऊ राम चंद्र साहू के पुत्र दिनेश कुमार साहू को चुनाव में पराजित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू समाज में लगातार सक्रिय रहे हैं। सामूहिक आदर्श विवाह महिला सम्मेलन साहू सदन पाटन में मंदिर निर्माण, महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसे सामाजिक कार्यों में उनकी उल्लेखनीय भूमिका भागीदारी रही है। 

समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ सांसद श्री विजय बघेल से यहां मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधियों में सर्वश्री नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,,, पूर्व अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू, मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी, सह सचिव व पिछड़ा वर्ग भाजपा पाटन के दिलीप कुमार साहू, उपाध्यक्ष डॉ गुलाब साहू, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती सरिता साहू,, साहू समाज  सचिव तेलीगुंडारा परिक्षेत्र श्याम लाल साहू, इस राम साहू अध्यक्ष परिषद बेल्हारी साहू संघ, खेमलाल साहू महामंत्री तहसील साहू संघ, सोहन साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ साहू समाज, पाटन, जीवधन साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र बेल्हारी, कोमिन साहू उपाध्यक्ष परीक्षेत्र बेल्हारी सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।

समाज की कार्यकारिणी की निर्वाचन  के प्रारंभ में साहू समाज की अधिष्ठात्री भक्त माता कर्मा एवं जगन्नाथ भगवान के पूजा अर्चना  की गई। चुनाव प्रक्रिया जिला साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष राजेश साहू, मुख्य चुनाव अधिकारी घनश्याम साहू, सह चुनाव प्रभारी लक्ष्मीनारायण साहू, चुनाव पर्वेक्षक रेवालाल साहू,यतीश साहू,जयप्रकाश साहू, मनोज साहू के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ।चुनाव में दिनेश साहू को 13, वही जनपद सदस्य दिनेश साहू को 7 एवं चंद्रिका साहू को 2 मत मिले। 06 मतों से दिनेश साहू निवर्तमान उपाध्यक्ष विजयी हुए। उपाध्यक्ष पुरुष पद में डॉ गुलाब साहू एवं रोहित साहू के बीच मतदान हुआ जिसमें गुलाब साहू विजयी रहे।  महिला उपाध्यक्ष पद के लिये  अमृत साहू एवं  सरिता साहू के बीच मतदान हुआ जिसमें सरिता साहू विजयी हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश साहू साहू ने निर्वाचन के तुरंत बाद लालेश्वर साहू को कार्यकारी अध्यक्ष , खेमलाल साहू को महासचिव एवं गंगादीन साहू को जिला प्रतिनिधि मनोनीत किया। बाकी पदाधिकारियों की घोषणा सप्ताह भर के भीतर करने की बात कही गई।