राज्यपाल सुश्री उइके की पहल से छत्तीसगढ़ के दो विद्यार्थियों की हुई सकुशल वतन वापसी

 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।

 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव के दृष्टिगत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की सकुशल वापसी हेतु पहल करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा था। राज्यपाल सुश्री उइके ने पत्र में जगदलपुर निवासी श्री शेर सिंह तोमर के निवेदन पर उनकी पुत्री दीप्ति व पुत्र निहाल के यूक्रेन में फंसे होने का भी उल्लेख किया था। आज निहाल और दीप्ति की सकुशल वतन वापसी हुई है और दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने राज्यपाल सुश्री उइके को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।