दुर्ग ।
असल बात न्यूज।।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के द्वारा नंदोरी धान केंद्र के स्वर्गीय श्री हरिशंकर वर्मा की धर्मपत्नी को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। श्री वर्मा की कार्य के दौरान हत्या हुई थी। इस कष्ट की घड़ी में परिवार की मदद करने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक संचालक मंडल की बैठक में 1 लाख रुपये स्वीकृत किया गया। एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक स्वर्गीय वर्मा की पत्नी श्रीमती रेखा वर्मा को दिया गया।
इस में श्री वर्मा के परिजनों को राशि के संबंध में कुछ दुविधा हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधन ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया । इसके लिए प्रस्ताव भी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक संचालक मण्डल की बैठक में पारित किया गया।