Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन

भिलाई। असल बात न्यूज।।           शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में राज्य स्तर पर दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं...

Also Read


भिलाई।

असल बात न्यूज।।


          शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में राज्य स्तर पर दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तारत्यम में ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ एवं ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के उपलक्ष्य में  27 अक्टूबर दिन बुधवार को पुलिस लाईन दुर्ग से शाम 05 बजे राष्ट्रीय एकता मार्च प्रारंभ किया जो पटेल चौक से इंदिरा मार्केट, अग्रेसन चौक , होते हुये ग्रीन चौक पहुंचा । एकता मार्च के दौरान विभिन्न धार्मिक संगठन एवं व्यापारी गण के द्वारा एकता मार्च का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और यह प्रस्तुत किया गया कि हम सभी भारतीय एक हैं तत्पश्चात  ग्रीन चौक में मार्च में शामिल सभी बीएसएफ के जवान सीएफ के जवान दुर्ग पुलिस के जवान एवं एनसीसी के बच्चों के द्वारा शहीदो को नमन करते हुये मोमबत्ती जला कर शहीद जवान अमर रहे का नारा लगाया गया और राष्ट्रगान गाकर इस मार्च की समाप्त किया गया । 

       इस मौके पर *उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग* के द्वारा एकता  मार्च का आयोजन उन शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में एवं समाज में यह संदेश पहुंचाने के लिए किया जा रहा है की हम सभी भारतीय एक हैं और इस एकता से ही हम कड़ी से कड़ी कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं यही संदेश देने के लिए हम आज आम नागरिकों के बीच इस एकता मार्च का आयोजन कर रहे हैं!

         एकता मार्च के दौरान  श्री अंनत साहू,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) , श्री कविलाश टंडन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ), श्रीमति मीता पवार, (ICUWA)  सीएसपीगण   श्री विश्वास चंद्राकर,  राकेश जोशी, कौशलेंद्र पटेल, अभिषेक झा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ,डीएसपी ट्राफ़िक गुरजीत सिंह,  और  जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी सुबेदार , बीएसएफ के जवान सीएफ के जवान दुर्ग पुलिस के जवान एवं एनसीसी के बच्चे सम्मिलित हुए।