Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दुर्ग उरला के समीप अंडर ब्रिज पर सफारी वाहन के पलटने से तीन की मौत, सात घायल, सड़क यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने की जा रही हैं पहल

  * सड़क हादसे की अंतर्विभागीय लीड एजेंसी द्वारा मौका निरीक्षण । दुर्ग। असल बात न्यूज।। मां बमलेश्वरी देवी का दर्शन कर डोंगरगढ़ से लौट रहे श्...

Also Read

 

*सड़क हादसे की अंतर्विभागीय लीड एजेंसी द्वारा मौका निरीक्षण ।

दुर्ग।

असल बात न्यूज।।

मां बमलेश्वरी देवी का दर्शन कर डोंगरगढ़ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सफारी कार के अनियंत्रित होकर  पलट जाने से इन लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। यह घटना एकदम सुबह 6:30 बजे के आसपास उरला बाईपास अंडर ब्रिज पर की है जिसमें सफारी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे गिर गई। घटना में वाहन चालक सहित रेलिंग पर बैठे दो लोगों की मृत्यु हो गई । जिला प्रशासन के द्वारा यहां दुर्घटना के बाद सड़क यातायात व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सफारी वाहन क्रमांक सीजी 13 यूडी 9900 में चालक समेत 08 व्यक्ति सवार होकर डोंगरगढ बमलेश्वरी माता की दर्शन कर वापस रायपुर की ओर जा रहे थे कि प्रातः 06.50 बजे के लगभग उरला बाईपास अण्डरब्रिज के पास पहूंचे थे कि अनियंत्रित होकर रेलिंग के उपर बैठे 02 व्यक्तियों को ठोकर मारकर रेलिंग को तोडते बाईपास रोड से अंडरब्रिज के नीचे गिरने से  वाहन चालक पुरेन्द्र साहू पिता खेमेन्द्र साहू उम्र 23 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर एवं रेलिंग में बैठे  01.रोसण सोनी पितां एकनाथ सोनी,  उम्र 31 वर्ष,  सा : रामनगर उरला दुर्ग जिला न्यायालय (सहायंक ग्रेड 3 कंप्यूटर ऑपरेटर ) एवं 02- अविनाश ताम्रकर पितां रामकिशोर उम्र 33 वर्ष , सा - शंकर नगर दुर्ग  की मौके पर ही मौत हो गई एवं वाहन मे सवार  1. उज्जवल देवांगन पिता रामेश्वर देवांगन उम्र 21 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर,

2. सौरभ सरोज पिता गजेन्द्र सरोज उम्र 23 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर,

3. कृष्णा ताम्रकार पिता राजेश ताम्रकार उम्र 16 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर,

4. धीरज देवांगन पिता रामेश्वर देवांगन उम्र 16 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर,

5. सद्दाम अंसारी पिता सलीम अंसारी उम्र 28 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर,

6. भाव्य साहू पिता हितेश साहू उम्र 15 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर,

7. अमित साहू पिता रामाधार साहू उम्र 23 साल साकिन अश्वनी नगर रायपुर घायल हुये है जिन्हे जिला चिकित्सालय दुर्ग में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। 

          गंभीर हादसे की स्थल निरीक्षण हेतु एसएसपी श्री बीएन मीणा की पहल पर सहायक उप महानिरीक्षक, यातायात/अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा व रोड कन्सल्टेंट एस.हेराल्ड द्वारा घटना स्थल पहूंच कर स्थल निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री गुरजीत सिंह को घटना स्थल पर लगे क्रस बेरियर की ऊंचाई व लंबाई बढ़ाने, रोड मार्किंग, ट्राफिक हजार्ड एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हेतु संबंधित एजेंसी से चर्चा कर शीघ्र पूर्ण कराने तथा जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों को प्रथमोपचार संबंधित प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।