Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

नेवई फायरिंग घटना का तीसरा आरोपी नागेन्द्र कुमार गिरफ्तार

▪️ *परवलपुर जिला नालंदा बिहार से पकडा गया आरोपी ▪️ *दुर्ग पुलिस एवं परवलपुर बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही भिलाई,दुर्ग। असल बात न्यूज।। ने...

Also Read


▪️ *परवलपुर जिला नालंदा बिहार से पकडा गया आरोपी

▪️ *दुर्ग पुलिस एवं परवलपुर बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

भिलाई,दुर्ग।

असल बात न्यूज।।

नेवई फायरिंग घटना का तीसरा आरोपी नागेन्द्र कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है।उसे परवलपुर जिला नालंदा बिहार से पकडा गया है।

            संपूर्ण मामले के अनुसार पिछले 05 जुलाई  रात्रि 12/30 बजे मामले के प्रार्थी वृजेश राय उर्फ पिंकी राय पर 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना नेवई क्षेत्र के टंकी मरोदा बस्ती में फायरिंग की घटना हुई थी। मामले में थाना नेवई में  धारा 307 भादवि 25 , 27 आर्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।  पूर्व में प्रकरण के एक आरोपी मुकुल सोना को नालांदा बिहार से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाईल , वाई - फाई राउटर , देशी कट्टा , राउण्ड , मारूति कार 800 , मोटर सायकल पल्सर विधिवत जप्ती की गई थी एवं प्रकरण के अन्य आरोपी मुकेश सिंह उर्फ पंचर को  11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था । वर्तमान में दोनो आरोपी केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध है । 

             प्रकरण का तीसरा आरोपी नागेन्दर कुमार जो कि मूलतः बिहार का निवासी है , जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था , विवेचना के दौरान दुर्ग पुलिस आरोपी के बिहार स्थित निवास स्थान व आस पास के इलाकों में सतत निगरानी रख रही थी । इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नागेन्दर कुमार थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार में दिखाई दिया है। , उक्त सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री राकेश जोशी के मार्ग दर्शन में आरोपी नागेन्दर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर बिहार राज्य की ओर रवाना की गई । दुर्ग पुलिस की टीम बिहार पहुंच कर थाना परवलपुर बिहार पुलिस का सहयोग प्राप्त कर दिनाक 15-09-2021 को आरोपी नागेन्दर कुमार पिता नंदू प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पिलीच थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार को , परवलपुर से गिरफ्तार कर , माननीय अति ० मुख्य न्यायाधीश हिलसा नालंदा के न्यायालय में प्रस्तुत कर आरोपी नागेन्दर को टांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया है । आरोपी नागेन्द्र कुमार को माननीय दुर्ग न्यायालय में प्रस्तुत कर आरोपी की पुलिस रिमांड प्राप्त कर , घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 

            उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतोष मिश्रा , सहायक उप निरी 0 गंगाराम यादव , आरक्षक रवि विसाई , जुगनु सिंह , नीलेश वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा ।