Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने विशिष्ट सेवा, वीरता सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त पुलिस अधिकारियों को 'उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी' सम्मान से किया सम्मानित

  उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सम्मान  आपका कार्य उत्कृष्ट , आगे भी ऐसा कार्य करें कि दूसरों के लिए बने प्रेरणा : श्री अवस्थी रायपुर। असल बात न्यू...

Also Read

 उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सम्मान 

आपका कार्य उत्कृष्ट , आगे भी ऐसा कार्य करें कि दूसरों के लिए बने प्रेरणा : श्री अवस्थी

रायपुर। असल बात न्यूज़।

 डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने यहां पुलिस अफसर मेस में 26 जनवरी 2020 से विशिष्ट सेवा, वीरता सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्राप्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को 'उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी' सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में प्रमुख रूप से श्री प्रदीप गुप्ता, श्री कमल लोचन कश्यप, श्री अभिषेक मीणा, श्री इंदिरा कल्याण एलीसेना, श्री राजेश अग्रवाल, श्री विजय अग्रवाल सहित 83 अधिकारियों को सम्मानित किया गया । श्री अवस्थी द्वारा सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने कहा की आप सभी ने बहुत ही बेहतर कार्य किया है और मैं अपेक्षा करता हूं की आगे भी आप लोग ऐसा कार्य करेंगे कि आपके साथियों के लिए वह प्रेरणा का कार्य करेगा ।

आप सभी ऐसे ही बेहतर कार्य करके भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले छत्तीसगढ़ को पुरस्कारों की संख्या बढ़ाएं और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि आपके उत्कृष्ट कार्य के पीछे आपके बच्चों, पत्नी समेत पूरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहता है।


भारत सरकार द्वारा आप सभी को यह पदक आपकी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किए गए हैं क्योंकि आप सभी छत्तीसगढ़ राज्य के बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं। आप सभी के कार्यों ने यह साबित किया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ी संख्या में उत्कृष्ट और बेहतर परिणाम देने वाले अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य को आप सभी पर गर्व है । आप सभी के द्वारा अपराध को रोकने , पीड़ितों को न्याय दिलाने, अनुसंधान और विवेचना में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं और यही वजह है कि आपकी काबिलियत को भारत सरकार द्वारा भी माना गया है।


  कार्यक्रम में डीजी श्री आरके विज, डीजीे श्री अशोक जुनेजा, गृह सचिव श्री अरूण देव गौतम , एडीजी श्री हिमांशु गुप्ता , एडीजी श्री एसआरपी कल्लूरी, आईजी डॉ आनंद छाबड़ा ,  डीआईजी श्री ओपी पाल , श्री सुशील चंद्र द्विवेदी, श्री आरपी साय, श्री टी एक्का,  श्री आर एन दास

श्री बी एस ध्रुव , श्रीमती हिमानी खन्ना , श्री विनीत खन्ना एसएसपी रायपुर श्री अजय यादव , श्री मयंक श्रीवास्तव, श्रीमती मिलना कुर्रे , श्री मनीष शर्मा, एसपी रेलवे श्री राजेश कुकरेजा, कमांडेंट तीसरी वाहिनी श्री धर्मेंद्र छवई , कमांडेंट चौथी वाहिनी श्री चंद्र मोहन सिंह उपस्थित रहे।