मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और श्रम मंत्री डॉ डहरिया ने दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर । असल बात न्यूज़। 

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल और सदस्यों श्री श्याम जायसवाल, श्री अनिल सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, श्री बलराम मौर्य, श्री दुर्गेश जायसवाल ने आज मंडल के कार्यालय ब्लॉक ए, सेक्टर 24,अटलनगर नवा रायपुर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल द्वारा जरूरतमंद गरीबों और श्रमिकों का कल्याण होगा। जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उसका लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि मुझे श्रमिकों के सामाजिक आर्थिक विकास तथा कल्याण की जिम्मेदारी मिली है, उस दिशा में कार्य करते हुए मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में और सदस्यों के सहयोग से श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करूँगा। विभागीय मंत्री डॉ डहरिया ने भी नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों को मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वर्चुअल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष खनिज विकास निगम श्री गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम श्री रामगोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग श्री राजेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, सदस्य श्री महेश अग्रवाल, श्री सतीश अग्रवाल सहित सचिव श्री राजेश कुमार पात्रे सहित जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।